<p>&nbsp;देसवाली वेलफ़ेयर सोसायटी ने 145 प्रतिभाओं को किया सम्मानित</p>

नागौर, राजस्थान, मोहम्मद शाकिर: डीडवाना बिना पढ़ाई के मानव जीवन किसी अभिशाप से कम नहीं होता इल्म की रोशनी न केवल इंसानी जीवन को बल्कि पूरे राष्ट्र को व समाज को रोशन कर देती है इंसान को हर फन में आगे बढ़कर रुचि कार बनाना चाहिए अभी समाज का कल्याण संभव है यह बात देशवाली समाज एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के चौथे प्रतिभा सम्मान समारोह में मौलाना अयूब खान ऊंटडा ने संबोधित करते हुए कहा वेलफेयर सोसायटी डीडवाना के स्थापना दिवस पर देशवाली समाज के  प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में 145 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इस मे समाज के मेधावी छात्र.छात्राओं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों का आयोजन समारोह में प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। हाफिज अशरफ गरदेजी ने बताया कि सोसायटी डीडवाना द्वारा आयोजित यह चौथा प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ और इस प्रोग्राम में पूरे राजस्थान देशवाली समाज के प्रतिभावान व जनप्रतिनिधियों और नागौर जिला देशवाली समाज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया गया इस अवसर पर देशवाली समाज के प्रदेशाध्यक्ष सजवार खान डीडवाना नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नन्द किशोर होलानी नगर पालिका उपाध्यक्ष बाबू खां बेगाना नागौर जिला परिषद सदस्य मुश्ताक खान देशवाली नागौर जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम गहलोत खंड चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर अजीत सिंह बलारा प्रदेश भर से देशवाली समाज के काफी संख्या में सामाजिक नेता उपस्थित रहे समारोह मे सोसायटी के मुख्य संरक्षक अहसान खींची ने सोसायटी की उपलब्धियां गिनाई बाबू खां बेगाना ने समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता को सराहा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत सिंह बलारा ने सोसायटी के कोचिंग सेंटर में  सेवा देने का वादा किया और सभी वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया सोसायटी अध्यक्ष ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया सोसायटी उपाध्यक्ष शहादत खुनखुना सचिव इमरान पडिहार कोषाध्यक्ष अशफाक अली असगर अली हाफिज अशरफ गरदेजी हाकम अली देशवाली जुनैद कोटवाल मुतलीब कोटवाल मुस्तकीम गौरी सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत की।