राधा-स्वामी सत्संग भवन में वैक्सीनेशन कैम्प में वैक्सीनेशन के प्रति वरिष्ठ नागरिकों में उत्साह दिखाई दिया

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: वैक्सीनेशन अभियान को और अधिक गति देने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को राधा.स्वामी सत्संग भवन तथा एलपीजी गैस एसोसिएशन के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। कैंप में वैक्सीनेशन के प्रति खासा उत्साह देखा गया। विशेषकर वैक्सीनेशन के लिए वरिष्ठ नागरिकों के जोश को देखते हुए यह लग रहा था कि अब वैक्सीनेशन के प्रति फैली भ्रांतियां दूर हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने बताया कि ज़िले में नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच देने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक वैक्सीनेशन की कुल 2 लाख 53 हजार 562 वैक्सीन डोज दी गई हैं।

   वैक्सीनेशन के लिए जिले में 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 2 लाख 21 हजार 902 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 77 हजार 874 और 45 से 60 वर्ष के 80 हजार 832 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 408 हेल्थकेयर वर्कर्सए 5 हजार 669 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 44 हजार 119 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 31 हजार 660 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है।