महाराष्ट्र, अमरावती, नंदकिशोर मते: महाराष्ट्र मे कोरोना को कंट्रोल होता देख 4 जुन से 18 जिले अनलॉक हो जाएंगे। इन जिलों मे किसी भी तरह कि को पांबदी नही होगी। राज्य को 5 स्तर पर अनलॉक करने का ऐलान गुरुवार को राज्य सरकार कि ओर से किया गया है।
फिलहाल मुंबई को अनलॉक नही किया जा रहा है। इस पर 15 जून के बाद फैसला लिया जायगा। गुरुवार को जारी गाइडलाइन के मुताबिक, जिन शहरो मे 25प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली है। उन्हें सबसे पहले खोला जाएगा। जहाँ सिर्फ 5प्रतिशत पाजिटिविटी रेट है वहाँ पर सिनमा हाँल भी खोल दिये जाएंगे।
18 जिलों मे किसी तरह कि पाबंदी नही रहेंगी और राज्य के कुल जिलो को 5 लेवल मे बांटा गया। लेवल 5 का मतलब है. कि इस लेवल के जिलों मे संक्रमण दर काफी कम है। इससे कम संक्रमण वाले जिलो कों लेवल, 4,3,2 और एक मे रखा है । पहले चरण मे 18, दूसरे चरण मे 6, तीसरे चरण मे 10, चौथे चरण मे 2और पांचवें चरण मे रेड जोन मे आने वाले स्थान अनलॉक होंगे ।
18अनलॉक जिले के नाम, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, धुले, गढचिरौली, गोंदिया, वर्धा, जालना,लातुर, नागपुर, नांदेड़, नासीक , परभणी, ठाणे, औरंगाबाद, वाशिम, यवतमाल, जलगांव।
इस आधार पर शहरो को पाच लेवल मे बांटा गया।
लेवल 1ः जंहा पाँजिटिविटी रेट 5प्रतिशत और आँक्सीजन बेड 25प्रतिशत से कम है।
लेवल 2: पाँजिटिविटी रेट 5प्रतिशत और आँक्सीजन बेड कि संख्या 25प्रतिशत से 40प्रतिशत के बीच है।
लेवल 3ः पाँजिटिविटी रेट 5प्रतिशत से 10प्रतिशत और आँक्सीजन बेड 40प्रतिशत से अधिक खाली होने चाहिए।
लेवल 4ः पाँजिटिवीटि रेट 10प्रतिशत से20प्रतिशत और आँक्सीजन बेड कि संख्या 60प्रतिशत से ऊपर खाली होनी चाहिए।
लेवल 5ः पाँजिटीवीटी रेट 20प्रतिशत और आँक्सीजन बेड 75प्रतिशत से अधिक खाली होने चाहिए।
इस 18 जिलों मे क्या फिर से खुलेगा?
रेस्टोरेंट, माँल, पार्क और खेल के मैदान 100 फिसदी क्षमता के साथ शुरू होंगे. निजी सरकारी दफ्तर।
थिएटर, फिल्मों की शुटींग, सार्वजनिक कार्यक्रम, विवाह समारोह 100 प्रतीशत जिम, सलुन, 100 फिसदी क्षमता के साथ चल सकती है बसें, इन जिलों मै जाने कि अनुमति होगी।