हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: मिशन ऑक्सीजन के तहत जिले भर में होम आइसोलेट मरीजों को डोर टू डोर ऑक्सीजन की आपूर्ति का कार्य लगातार जारी है। अभी तक 3875 जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की होम डिलीवरी दी जा चुकी है।
रेडक्रॉस सचिव एवं मिशन ऑक्सीजन के नोडल अधिकारी रविन्द्र लोहान ने बताया कि अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अन्य संस्थाएं सिलेंडर इकट्ठे कर इन्हें भरवाने तथा नगर-निगम की गाड़ियों के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति करने का कार्य बेहतर प्रबंधन से कर रही हैं। इसी के चलते ऑक्सीजन आपूर्ति देने के मामले में हिसार जिला प्रदेश का सबसे अग्रणी जिला है। मिशन ऑक्सीजन के तहत अभी तक पोर्टल पर कुल 4378 आवेदन आएं है, इनमें से 3875 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए। 476 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं, जबकि 27 आवेदनों पर जल्द ही कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति दी जाएगी।