हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: सेवा ही संगठनष् मूल भावना के साथ भारतीय जनता पार्टी ने आज हिसार की पंजाबी धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पार्टी के जिला सचिव संजीव रेवड़ी रक्तदान शिविर के संयोजक व जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष संदीप गोयल सह संयोजक रहे। शिविर में नागरिक अस्पताल की टीम ने डाॅ. इंदू यादव के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। शिविर में प्रेरणा का विषय रहा कि पटेल नगर निवासी 11 वर्षीय बच्ची महिमा अपने पिता विजय कुमार को रक्तदान के लिए लेकर आई, जिसे उपस्थित नेताओं व युवाओं ने सराहनीय व प्रेरणादायक बताया।
शिविर में सांसद डाॅ. डीपी वत्स, जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र, विधायक डाॅ. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर रक्तदाताओं का हालचाल जाना और उनका हौंसला बढ़ाया। जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के तहत रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक कार्य कर रही है, जो सराहनीय है। गर्मियों का मौसम व कोरोना महामारी के चलते जिले के रक्त केन्द्रों में खून की कमी न हो, इसको देखते हुए पार्टी ने युवा मोर्चा के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सेवा ही संगठन कार्य में लगा एक.एक कार्यकर्ता बधाई व धन्यवाद का पात्र है। पार्टी की ओर से प्रदेशभर में रक्तदान शिविर का आयोजित किए जा रहे हैं और हिसार जिले में भी दो-तीन स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए हैं।
सांसद डाॅ. डीपी वत्स एवं विधायक डाॅ. कमल गुप्ता ने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। हमारे द्वारा दिया गया रक्तदान किसी की जान बचाने के काम आता है, इससे हमें आंतरिक खुशी मिलती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहे।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओं में जोश देखा गया। शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला सचिव देवेन्द्र शर्मा देव, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, पूर्व जिला महामंत्री सुजीत कुमार, आईटी सैल के प्रभारी विजय नागपाल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुषमा पांचाल, महिला नेत्री सुषमा नागपाल व किरण सेनए युवा मोर्चा के महामंत्री आशीष जोशी, उपाध्यक्ष पीयूष पाहवा, युवा मोर्चा आईटी सैल प्रभारी गौरव वर्मा, जिला युवा सचिव मनोज कुमार, संदीप जांगड़ा, सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, एडवोकेट अमृत सागर व लोकेश अनेजा सहित अन्य नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।