भीलवाड़ा, राजस्थान, योगेश कुमार सोनी: करेड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने विधायक राम लाल जाट की अध्यक्षता में ज्ञानगढ़ व करेड़ा में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान दोनों गांवों में आईएलआई मरीजों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेमपूछी ओर मेडिकल किट भी दिए। गांव में जागरूकता रैली निकाली। इसके पश्चात ग्राम निगरानी कमेटी की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने निगरानी कमेटी के सभी सदस्यों से कहा कि सभीजागरूक रहकर कार्य करेंगे। तभी कोरोना को हराया जा सकता है। कमेटी के सदस्य अच्छा कार्य कर रहे हैं इसीलिए कोरोना संर मण की चेन कम हो पाई है सभी इस जिम्मेदारी को अपना व्यक्तिगत कार्य समझकर करें और ग्रामीणों को अधिक से अधिक जागरूक करें। विधायक रामलाल जाट ने कहा कि सभी ग्रामीणों को अधिक से अधिक प्रेरित करें की वो कोविड वैक्सीन लगाएं। सभी ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें जिससे क्षेत्र में वेक्सीनेसन 100 प्रतिशत तक पूर्ण हो सके। बैठक में कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बैरवा, उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह, तहसीलदार हरेंद्र सिंह, थाना अधिकारी सुरेंद्र गोदारा, प्रधान राजेंद्र सरगरा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामलाल चौधरी सहित उपखंड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी व क्षेत्र के कर्मचारी उपस्थित थे।