हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: विश्व कैंसर दिवस पर नर्सिंग स्कूल की छात्राओं द्वारा नागरिक अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप-सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने कैंसर के लक्षणए बचाव व निवारण हेतु बताया। उन्होंने कहा कि विश्व कैंसर दिवस एक वैश्विक कार्यक्रम है, जो कि विश्व के लोगों को कैंसर के खिलाफ लड़ाई लडऩे में एकजुट करने के लिए प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जागरूकता और कैंसर के बारे में शिक्षा बढ़ाना है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खटरेजा ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं दैनिक व्यायाम के महत्व बारे जानकारी देते हुए कहा कि यदि हम दिनचर्या में सुधार कर लें तो कैंसर जैसी घातक बिमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर व स्र्वाइकल कैंसर के कारण और इससे बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। योगा विशेषज्ञ डॉ. पूजा ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बिमारी की रोकथाम में योगा और मेडिटेशन काफी अहम हैं। योगा और मेडिटेशन के माध्यम से न केवल कैंसर बल्कि अन्य लाईलाज बिमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मैंकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. समीर, डॉ. अजय, डॉ. रामअवतार, डॉ. संदीप, डॉ. शिल्पी, डेन्टल सर्जन डॉ. उमा, राकेश, ज्योति व एनसीडी स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे।