जैसलमेर, राजस्थान, दौलत कुमार: ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्त जोनल अधिकारी योगेश श्रीवास्तव जिला आबकारी अधिकारी ने बैठक लेकर पंचायत में कोरोना रोकथाम के लिए किये कार्यों की जानकारी ली और पंचायत कोर कमेटी और निगरानी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगे भी इससे बेहतर कार्य करते हुए खियां पंचायत को कोराना से पूर्ण रूप से मुक्त करने की बात कही इस अवसर पर पंचायत कोर कमेटी अध्यक्ष पीईईओ मुकेश बीरूपाल ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे कार्य नियमित रूप से किया जाकर खांसी जुखाम वाले व्यक्ति को तुरंत मेडिकल किट उपलब्ध में ने हो इसलिए हेतु सरपंच सीरिया देवी सुथार ने राशन किट के लिए 5000 खियां सेवा संघ को दिए पीईईओ मुकेश बीरूपाल ने मंदा गांव के एक जरूरतमंद को तीन हजार रुपए का सहयोग किया बैठक में राजस्व निरीक्षक ललित गिरी, पंचायत समिति समस्या दुर्गा पवार, ए.एन.एम रेणु कुंतल, शीतल पंचायत सहायक, दीपक प्रजापत, गोपाल पवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धापू देवी, हर प्यारी देवी, वार्ड पंच मीना देवी, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, कांस्टेबल बिरमाराम, मनोज कुमार, पत्रकार दौलत कुमार, समाज सेवी दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।