<p>एनआईए ने की अमृतसर में बडी कारवाई </p>

अमृतसर, पंजाब, गुरप्रीत सिंह प्रीत: अमृतसर में एनआईए ने आज बड़ी कारवाई करते हुए पंजाब में आतंकियों के लिए फंड मुहैया करवाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार बहुत बडी कामयाबी हासिल की है। उक्त व्यक्ति से गोली सिक्का तथा कैश बरामद किया गया है। सुबह 7 बजे से एनआईए टीम अमृतसर के रंजीत विहार इलाके में रेड कर रही थी। जानकारी के अऩुसार रंजीत विहार के मकान नंबर 15 से मनप्रीत सिंह मनु नामक युवक पकड़ा गया है है जो यहां पर किराएदार के तौर पर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे नायकू के करीबी हिलाल अहमद के साथ काम कर रहा था। गौरतलब है कि नायकू को हाल ही में श्रीनगर में एनकाऊंटर में मार गिराया गया था।

मनप्रीत सिंह मनु ड्रग्स तस्कार रंजीत शेरा व इकबाल चीता का साथी भी बताया जा रहा है। इन दोनों को पहले ही काबू किया जा चुका है। एनआईए की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार मनप्रीत बटाला के तेजा खुर्द गांव का रहने वाला है तथा काफी देर से मोस्ट  वांटेड था। वह ड्रग्स के धंधे से आने वाले पैसा आतंकी संगठनों को मुहैया करवाता था। मनप्रीत ड्रग्स तस्करी में हवाला कारोबार को अंजाम दे रहा था। हिलाल अहमद को अमृतसर के पास एक साथी सहित पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे पूछताछ के बाद पंजाब में आतंकियों के लिए काम कर रहे कई लोगों के नाम का खुलासा एनआईए के सामने हुआ था। आज मनप्रीत सिंह मनु से 20 लाख रुपए कैश, 130 जिंदा कारतूस व एक कार बरामद हुई है।