अमृतसर, पंजाब, गुरप्रीत सिंह प्रीत: कुदरत से मिली जडी बूटियाँ मनुष्य के शरीर के लिये बहुत फायदेमंद होती है, इन्ही की जडी बूटियों के साथ आयुर्वेदिक दवाएं बना कर और एक्यूप्रेशर (मनुष्य नसों को प्रेशर के साथ खोलना) से ठीक किया जाता है। इन शब्दों को विशेष रूप से पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिरोमणि पंजाब वैध मंडल रजि अमृतसर के मुखय सचिव सजन सिंह ने कहे। इस समय उन्होंने कहा कि गुरू किरपा आयुर्वेदिक और एक्यूप्रेशर सेन्टर पर प्रत्येक बीमारी का ईलाज कुदरत की अमुल्य देन जडी बूटियों से तैयार दवाओं से किया जाता है। इस समय उन्होंने कहा कि वह सभ से पहले रोगियों का पेट देखते हैं कि कहीं उनकों धरन तो नही पडीं, क्योंकि पेट से कई तरह की बीमारियों को जन्म मिलता है। उन्होंने कहा कि वह एक्यूप्रेशर विधि के साथ धरन निकालते हैं। इस समय उन्होंने ने कहा कि वह 40 सालों से आयुर्वेदिक जडी बूटियों से लोगों का ईलाज कर रहे हैं इसमें वह सफल भी रहे हैं।