कोल्हापूर, महाराष्ट्र, राजेश बांगड: इचलकरंजी शहर में कोरोना से होने वाली बढ़ती मौतों की वजह से शमशान भुमी में अंतिम संस्कार करने के लिये लकड़ी की किल्लत हो रही है। अंतिम संस्कार का कार्य अभी चाणक्य अंत्य संस्कार केंद्र द्वारा मुफ्त किया जा रहा है। कोरोना के कारण हो रही मौतो का आकड़ा इचलकरंजी का सबसे ज्यादा है। इचलकरंजी में इलेक्ट्रिक या डीज़ल की शवदाह गृह नहीं है। यहाँ पर पारंपारिक तरीके से अंतिम संस्कार करने में लकड़ी की कमी महसूस हो रही है। लकड़ी की कमतरता को देखते हुवे इचलकरंजी नगर परिषद द्वारा बिना परवाना कटाई से जप्त किये हुए लकड़ी को तुरंत चाणक्य अंत्य संस्कार केंद्र को देने की व्यवस्था करने के लिये इचलकरंजी नागरीक मंच द्वारा नगराध्यक्षा सौ अलकाजी स्वामी इनको महाराष्ट्र नगर परिषद नगर पंचायत औद्योगिक नगरी अधिनियम 1965 कलम 58(2) के अनुसार तुरंत कार्यवाही का आदेश देने का निवेदन दिया है। इचलकरंजी नगरपरिषद के मुख्याधिकारी श्री प्रदीपजी ठेंगल इनको भी यह निवेदन दिया है और तुरंत कार्यवाही की मांग की है। नगराध्यक्षा सौ अलकाजी स्वामी और श्री प्रदीप जी ठेंगल इन्होंने इस निवेदन पर तुरंत कार्यवाही करनेका आश्वासन इचलकरंजी नागरीक मंच के प्रतिनिधी मंडल को दिया है। निवेदन देते वक्त इचलकरंजी नागरीक मंच की तरफ से अध्यक्ष अभिजीत पटवा, सौरभ मगदुम, उदय सिंह निंबाळकर, शितल मगदूम और सदस्य उपस्थित थे।