
रिपोर्टर संजय पुरी स्कूल आफ इमीनेंस पठानकोट लमिनी का पंजाब स्कूल बोर्ड का 12वीं कक्षा का नतीजा 100% रहा। साइंस की स्टूडेंट गुरलीन ने 95.4% सैन ने और कोमल ने 93.4% अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। वही कॉमर्स में हर्षिका ने 88.6% अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया और आर्ट्स में आरती ने 87.8% अंक प्राप्त किए । स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका और समूह स्टाफ ने स्कूल के विद्यार्थियों और उनके मां-बाप को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और बाकी के विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल ने इस सफलता में योगदान डालने वाले अध्यापकों का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर पंकज,नवीन, रंजन,सुमन शर्मा, अमनज्योति,ईशा,किरण,अनु कंवर,सुरकित सोनी,आशा,रमन सैनी,रजनी,कीर्ति गुप्ता और बाकी लोग भी मौजूद रहे।