स्कूल आफ इमीनेंस पठानकोट का रिजल्ट रहा 100%।

रिपोर्टर संजय पुरी  स्कूल आफ इमीनेंस पठानकोट लमिनी का पंजाब स्कूल बोर्ड का 12वीं कक्षा का नतीजा 100% रहा। साइंस की स्टूडेंट गुरलीन ने 95.4% सैन ने और कोमल ने 93.4% अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। वही कॉमर्स में हर्षिका ने 88.6% अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया और आर्ट्स में आरती ने 87.8% अंक प्राप्त किए । स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका और समूह स्टाफ ने स्कूल के विद्यार्थियों और उनके मां-बाप को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और बाकी के विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल ने इस सफलता में योगदान डालने वाले अध्यापकों का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर पंकज,नवीन, रंजन,सुमन शर्मा, अमनज्योति,ईशा,किरण,अनु कंवर,सुरकित सोनी,आशा,रमन सैनी,रजनी,कीर्ति गुप्ता और बाकी लोग भी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    पठानकोट 13 विजेता विद्यार्थियों को दिए गए अतिरिक्त अंक।

    रिपोर्टर संजय पुरी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आठवीं दसवीं तथा 12वीं कक्षा की नतीजे में स्टेट और नेशनल विजेता खिलाड़ियों को अतिरिक्त अंक दिए गए। 68वीं नेशनल…

    अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया।

    रिपोर्टर संजय पुरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा विभाग की ओर से ढांगू रोड स्थित राजयोग केंद्र में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *