
नई दिल्ली, एजेंसी : दोहरे ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और विश्व नंबर 18 लक्ष्य सेन चीन के शियामेन में होने वाले सुदीरमन कप फाइनल्स 2025 में भारत की अगुवाई करेंगे। 27 अप्रैल से 4 मई तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित मिश्रित टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए भारत की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) द्वारा किया गया।
भारत को ग्रुप डी में रखा गया है, जहां उसे पूर्व चैंपियन इंडोनेशिया, दो बार की उपविजेता डेनमार्क, और एक मजबूत इंग्लैंड की टीम के साथ खेलना है। यह ग्रुप भारत के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ को भरोसा है कि टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, जो हाल ही में चोट के कारण बाहर चल रहे थे, अब पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट आए हैं। इन दोनों की वापसी भारत के युगल मुकाबलों को नई मजबूती देगी।
हालांकि, महिला युगल की शीर्ष जोड़ी गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह प्रिय कोनजेंगबम और श्रुति मिश्रा की युवा जोड़ी को मौका दिया गया है।
अब तक सुदीरमन कप में भारत का प्रदर्शन खास नहीं रहा है, लेकिन मौजूदा टीम संतुलित मानी जा रही है। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण भारत को पहली बार इस टूर्नामेंट में पदक दिलाने का सपना पूरा कर सकता है।
सुदीरमन कप 2025 भारत के लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि अपनी मिश्रित टीम की ताकत साबित करने का सुनहरा मौका है। पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग जैसे खिलाड़ी अगर लय में आ गए, तो भारत इस बार इतिहास रच सकता है।