
कल रविवार 25 मई 2025 अमृतसर महानगर में शाखा शक्ति संगम कार्यक्रम गोलबाग में मनाया गया जिस में स्वयंसेवकको की सैकड़ो की तादाद में उपस्थिति रही यह मनमोहक दृश्य देखने योग्य था सभी शाखा एक साथ एक ही स्थान पर लगी सभी स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बनता था सभी शाखा में व्यायाम सूर्य नमस्कार, गीत, सुभाषित, अमृत वचन हुए इसमें विशेष रूप से चर्चा का विषय संघ शताब्दी वर्ष पर संघ का कार्य कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष को कैसे मनाए इस पर सभी ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए इस मौके पर विभाग प्रचारक श्रीमान विजय सिंह जी विभाग कार्यवाह कंवल कपूर जी महानगर संघ चालक प्रवीण जी, महानगर कार्यवाह युद्धवीर मैनी महानगर सहकार्यवाह दीपक शर्मा जी उपस्थित रहे।