
रिपोर्टर गौरव भाटिया श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति एवं महिला मंडल द्वारा मंदिर सचिव रवि छाबड़ा जी के निर्देशन में श्री ठाकुर जी की असीम कृपा से राहगीरों,स्कूली बच्चों व आम जनता के लिए आज 22 वे दिवस 22/05/25 दोपहर 12.30 बजे से शरबत की छबील सेवा श्री हरि मंदिर मुख्य द्वार पर हुई,शरबत सेवा प्रभु इच्छा तक चलेगी। आज की सेवा में मुख्य रूप से मंदिर सचिव रवि छाबड़ा, अश्वनी ओबेरॉय,गोविंद तनेजा,रंजन कुमार ,रेनू छाबड़ा,कंचन अरोड़ा,नीलम साहनी,नेहा आनंद,नीलम लुनियाल,ममता ओबेरॉय,प्रवेश कोचर,सीमा तनेजा,सोनिका,ज्योति,वासवीआदि उपस्थित रहे।