देह व्यापार के नेटवर्क का खुलासा।

रिपोर्टर गौरव भाटिया इज्जतनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे को बेनकाब कर दिया है संजय नगर स्थित संभव होटल से सात युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है देह व्यापार का यह नेटवर्क जयपुर और झारखंड तक फैला हुआ था पुलिस ने बताया बिना आईडी ग्राहकों को कैमरा दिया जाता था और हर सऊदी में होटल संचालिका को हिस्सा मिलता था होटल से भारी मात्रा में नकदी ,मोबाइल फोन, दवाइयां और रजिस्टर भी बरामद हुआ है जिसमें ग्राहकों का लेनदेन का विवरण दर्ज था मुख्य आरोपीय ज्योति पटेल को कॉल गर्ल्स की आपूर्ति करने वाली ब्रोकर रेशमा अभी फरार है सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई है इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगाली में जुट गई है कॉल गर्ल्स को जयपुर झारखंड और कोलकाता से बुलाया गया था पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि होटल में चल रहा देह व्यापार का नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ था आरोपी महिलाएं जयपुर ,कोलकाता, लखनऊ और झारखंड से बुलाई जाती थी यह महिलाएं पैसे के लालच में इस अवैध धंधे में संलिपित थी ग्राहकों को होटल में बिना पहचान पत्र के कमरा उपलब्ध कराया जाता था और हर सौदे में होटल संचालिका को हिस्सा दिया जाता था मुख्य आरोपित ज्योतिष पटेल और महिलाओं को होटल तक पहुंचने वाली ब्रोकर रेशमा घटनास्थल के बाद से फरार है पुलिस की टीम में बरेली में दबी दे रही है।

  • Related Posts

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ।

    कल रविवार 25 मई 2025 अमृतसर महानगर में शाखा शक्ति संगम कार्यक्रम गोलबाग में मनाया गया जिस में स्वयंसेवकको की सैकड़ो की तादाद में उपस्थिति रही यह मनमोहक दृश्य देखने…

    एक बार फिर लगे सरकारी स्कूल के अध्यापकों पर संगीन इल्जाम।

    रिपोर्टर संजय पुरी एक तरफ पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा की तरफ काम कर रही है तो दूसरी इन्हीं सरकारों में नन्हे बच्चों की सुरक्षा को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *