
रिपोर्टर संजय पुरी वूमेन पावर एसोसिएशन पठानकोट ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में तिरंगा समारोह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजना महाजन ने की। समारोह में समूह महिला सदस्यों के साथ बिट्टू अग्रवाल,प्रिंसिपल मधु सलारिया भी शामिल हुई। रंजना महाजन ने देशभक्ति से भरे गीत प्रस्तुत किए। भारत माता की जयकारों से माहौल गूंज उठा। रंजना महाजन,बिट्टू अग्रवाल और मधु सलारिया ने कहा कि यह कार्यक्रम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के वीर सैनिकों को समर्पित है। ऑपरेशन सिंदूर देश की सुरक्षा और सेना के पराक्रम का प्रतीक है। समारोह में सविता अत्री,कमल राज,अंजलि अरोड़ा,विन्नी तनेजा,गिन्नी भारद्वाज,अनीता गुप्ता,कंचन,आंचल अरोरा,शिवानी,काव्या और दिव्या मौजूद रही।