पठानकोट 13 विजेता विद्यार्थियों को दिए गए अतिरिक्त अंक।

रिपोर्टर संजय पुरी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आठवीं दसवीं तथा 12वीं कक्षा की नतीजे में स्टेट और नेशनल विजेता खिलाड़ियों को अतिरिक्त अंक दिए गए। 68वीं नेशनल स्कूल खेल और इंटर स्टेट स्कूल खेल 2024-25 के विजेता खिलाड़ियों को सरकार द्वारा अतिरिक्त अंक दिए जाने का जो फैसला किया गया था वह सरकार ने पूरा किया है। पंजाब सरकार की तरफ से स्टेट और नेशनल खिलाड़ियों को अतिरिक्त अंक इस तरह दिए गए, स्टेट में पहला स्थान पाने वाले को 15 अंक दूसरे स्थान वाले को 12 अंक तथा तीसरे स्थान वाले को 9 अंक दिए गए। नेशनल में पहले स्थान वाले को 25 अंक दूसरे स्थान वाले को 22 अंक और तीसरे स्थान वाले को 19 अंक तथा नेशनल में भाग लेने वाले को भी 15 अंक दिए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए अरुण कुमार जो कि जिला खेल कोऑर्डिनेटर हैं उन्होंने बताया खेल पढ़ाई को खराब नहीं करती बल्कि विद्यार्थियों की शख्सियत को और ज्यादा निखिरती है। इसका उदाहरण है हरसीरत कौर पुत्री सिमरदीप सिंह बरनाला जो 12वीं कक्षा में पंजाब भर में पहले नंबर पर आने पर उसको विभिन्न विभिन्न लोगों द्वारा बहुत-बहुत मुबारक के मिल रही है, हरकीरत कौर साइंस विषय की बहुत ही पूर्ण हर विद्यार्थी तथा नेटबॉल गेम की नेशनल मेडलिस्ट और स्टेट गेम में गोल्ड मेडलिस्ट है। उन्होंने कहा कि पठानकोट जिले की 13 स्टेट और नेशनल जीतने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त अंक मिले हैं इसमें 12वीं कक्षा के गुरविंदर सिंह,जगजीत सिंह,मोहम्मद आसिफ,गौरी,भूमि,शिवानी,विराज सैनी,अभिनंदन कुमार,अंशिका भारद्वाज तथा दसवीं कक्षा के वैष्णवी,राघव और नीरज तथा आठवीं कक्षा के भवानी सिंह, अरफान खान विद्यार्थी इसमें शामिल है।

  • Related Posts

    अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया।

    रिपोर्टर संजय पुरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा विभाग की ओर से ढांगू रोड स्थित राजयोग केंद्र में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया…

    स्कूल आफ इमीनेंस पठानकोट का रिजल्ट रहा 100%।

    रिपोर्टर संजय पुरी  स्कूल आफ इमीनेंस पठानकोट लमिनी का पंजाब स्कूल बोर्ड का 12वीं कक्षा का नतीजा 100% रहा। साइंस की स्टूडेंट गुरलीन ने 95.4% सैन ने और कोमल ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *