
रिपोर्टर संजय पुरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा विभाग की ओर से ढांगू रोड स्थित राजयोग केंद्र में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया जिसमें दो परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिसमें बबली चौहान जो 40 वर्षों से ब्रह्म कुमारी संस्थान से जुड़ी हुई है साथ ही जीतू चौहान ज्योति चौहान भूमि चौहान देव चौहान एवं पूरा चौहान परिवार आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग की पढ़ाई प्रतिदिन पढ़ते हैं को सम्मानित किया गया। बबली चौहान ने कहा ब्रह्माकुमारीज में जाने से हमारा जीवन सुख शांति से भरपूर हो गया है। दूसरा परिवार संजीव वालिया जिनका एक भाई माउंट आबू में समर्पित होकर सेवा कर रहा है संजीव बालियान ने कहा मेरे में नशा और खराब आदतें थीं, 14 साल पहले मैंने राज योग का 7 दिन का कोर्स किया उससे मेरा नशा व सब बुरी आदतें बदल गई। जिला संयोजक राज योगी ब्रह्म कुमार प्रताप ने बताया यहां पर 7 दिन के कोर्स में बताया जाता है आत्मा क्या है परमात्मा कौन हैं कहां रहते हैं उनसे कैसे मिल सकते हैं। सृष्टि के आदि सनातन संस्कृति का ज्ञान राजयोग विधि का ज्ञान व अभ्यास कैसे करना है फलसवरूप 7 दिन में ही जीवन में परिवर्तन आना शुरू हो जाता है यही कोर्स करने से आज भारत में 15 लाख परिवार हैं जिन्होंने राजयोग जीवन पद्धति से सुखी जीवन बनाया है। अंत में दोनों परिवारों को जिला प्रमुख सत्या जी ने पुष्प तिलक करके वह पगड़ी दुपट्टा से सम्मानित किया। इस अवसर पर कांता महाजन,सुनील ठाकुर,अजय कुमार,जोगिंदर पाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।