
रिपोर्टर संजय पुरी भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर लगातार समाज सेवी संस्थाएं अग्रसर होकर सामाजिक कार्यों में आगे आ रही हैं उसी के तहत पठानकोट से ब्लड डोनर्स पठानकोट टीम की ओर से सिविल अस्पताल पठानकोट में भारत देश के सहयोग हेतु बॉर्डर पर डटी हुई फोर्सज आर्मी जवान पैरामिलिट्री फोर्सेस चाहे आम जनता हो उसके लिए सिविल अस्पताल पठानकोट में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जहां तकरीबन 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया इस मऊ के पर ब्लड डोनर पठानकोट के समूह सदस्य मौजूद रहे जिसमें मुनिश सभरवाल,कृष्ण मोहन, रवनीत सिंह गढ़, Rakit महाजन,महेश , सौरव, करण ब्लड बैंक, हर प्रसाद डोगरा, शमशेर सिंह,अमित,आकाश आदी भी मौजूद थे।