
नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के रफ्तार के तूफान मयंक यादव ने आखिरकार लंबे रिहैबिलिटेशन के बाद टीम से जुड़ लिया है। उन्होंने मंगलवार रात टीम में चेक-इन किया, और अब शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले उनका फिटनेस टेस्ट होना बाकी है।
-
उन्होंने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ T20I में आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था
-
इसके बाद उन्हें पीठ की चोट हुई और फिर CoE में रहते हुए टखने में भी चोट लगी
-
हालांकि अब उन्हें BCCI की मेडिकल टीम से क्लियरेंस मिल चुका है
-
अब मयंक को LSG के प्रमुख फिजियो आशिष कौशिक की निगरानी में एक thorough फिटनेस चेक से गुजरना होगा
-
टीम मैनेजमेंट उनके साथ पूरी सतर्कता बरत रहा है क्योंकि
-
पिछले दो वर्षों में उन्हें पांच बार स्ट्रेस फ्रैक्चर हो चुका है
-
2024 IPL में भी उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले और फिर साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर हो गए
-
LSG के लिए ये सीज़न चोटों से घिरा रहा है। कई खिलाड़ियों को सीज़न शुरू होने से पहले ही चोट लगी, और अब मयंक की वापसी एक उम्मीद जरूर है, लेकिन टीम को उनकी फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क रवैया अपनाना पड़ रहा है।
अगर मयंक फिटनेस टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो RR के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है, जो IPL 2025 में LSG के लिए तेज़ गति और अटैकिंग ऑप्शन को मजबूती देगा।