
नई दिल्ली / यमुनानगर, नगर संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य की जनता पर महंगाई और टैक्स का बोझ बढ़ा दिया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा,
“कर्नाटक में बिजली, दूध, बस किराया, बीज और अन्य जरूरी चीजों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र में टैक्स बढ़ा दिए हैं। गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है।”
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सरकार केवल अपने ‘राजनीतिक एजेंडे’ को आगे बढ़ाने में लगी है और उसे आम जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है।
पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक सरकार सरकारी ठेकों में धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है, जो संविधान के खिलाफ है।
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देश के कई राज्यों में चुनावी माहौल गर्म है। कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को भी एक संकेत दे दिया है कि ‘महंगाई और तुष्टीकरण’ चुनाव में बड़े मुद्दे होंगे।
हालांकि कांग्रेस की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन पार्टी के नेता पहले ही यह कह चुके हैं कि राज्य सरकार जनता की भलाई के लिए योजनाएं चला रही है और केंद्र से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा।