
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र महज़ एक नंबर है। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी ने अपनी क्लास दिखाई और चेन्नई को पांच मैचों की हार के सिलसिले से बाहर निकालते हुए रोमांचक जीत दिलाई।
मैच के बाद धोनी और LSG के मालिक संजीव गोयनका की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों को हंसते हुए और बातचीत करते हुए देखा गया, जिससे फैन्स में तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं—क्या यह धोनी का ‘फाइनल मैसेज’ था?
CSK को 167 रनों का लक्ष्य मिला था। शुरुआत शानदार रही जब शेख राशिद और रचिन रविंद्र की जोड़ी ने तेज़ शुरुआत दी। लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और मैच फंसता नजर आया। तभी मैदान पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी, और पूरे स्टेडियम में गूंजने लगा – “धोनी…धोनी…”
मैच के बाद सोशल मीडिया पर धोनी और गोयनका की बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ फैन्स का कहना है कि यह सिर्फ एक दोस्ताना मुलाकात थी, क्योंकि धोनी 2016-17 में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं, जिसके मालिक भी संजीव गोयनका थे।