रिपोर्टर संजय पुरी जिला पठानकोट के कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी पठानकोट के प्रधान राकेश सैनी और महिला जिला प्रधान प्रियंका विष्ट की अध्यक्षता में संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के निवास का घेराव करने के लिए जिला पठानकोट के कंप्यूटर अध्यापकों के बफ़द के साथ आज स्टेट स्तर रैली में भाग लेने के लिए रवाना हुई।, जिसमें जिला सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि संगरूर में 14 दिसंबर को स्टेट लेवल पर हुई रैली में कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा कड़ाके की ठंड में दिन रात का धरना लगाया हुआ है, पंजाब सरकार ने संघर्ष कमेटी को 12 दिसम्बर का समय दिया हुआ था कि आपके मसले हल कर दिए जाएंगे पर अभी तक कोई भी हल नहीं निकला है। कंप्यूटर अध्यापकों का DA बहाल करना, पंजाब CSR रूल लगाना, पे कमीशन लागू करना, शिक्षा विभाग में मर्ज करना आदि को अभी तक सरकार ने कोई करवाई नहीं की गई है। संगरूर के डीसी कॉम्प्लेक्स के सामने पिछले 108 दिनों से कम्प्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी द्वारा भूख हड़ताल कर रहे है। पंजाब सरकार द्वारा कंप्यूटर अध्यापकों के खिलाफ चल रही आंख मिचौली के चलते अभी तक कोई हल नहीं निकला है। इसलिए भगवंत मान, मुख्यमंत्री पंजाब के आवास का घेराव किया जाएगा। ब्लॉक प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि 22 दिसम्बर से कम्प्यूटर अध्यापक श्री जॉनी सिंगला संगरूर में मरण व्रत पर बैठेंगे। जिला लीगल एडवाइजर संजीव शर्मा ने बताया कि पंजाब में 6640 कंप्यूटर अध्यापक 2011 से शिक्षा विभाग में पंजाब के गवर्नर द्वारा हस्ताक्षर किए हुए पत्र के अनुसार कार्य कर रहे है, परन्तु देखने की बात यह है कि समय समय पर पंजाब की सरकार ने हमारे साथ शोषण किया है जहां हमें 5वा पे कमीशन दिया गया था , वहीं पंजाब सरकार ने किस आधार पर 6वा पे कमीशन बंद कर दिया,उसका उत्तर सरकार नहीं दे पाई है, पहले हमे DA की किश्त मिलती थी अब वो किस आधार पर बंद है उसका भी सरकार के पास जबाव नहीं है, और तो और 62 मीटिंग होने के बाबजूद अभी तक कोई हल नहीं निकला है। ब्लॉक प्रधान अमन शर्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने हमे न्याय नहीं दिला पाए है, वह स्टेज से तो कहते है कि आपका काम ध्यान में है पर करना कब है यह किसी को नहीं बता पाए। जल्द ही हम मुख्यमंत्री के घर संगरूर में मरण व्रत शुरू करेंगे। इस मौके पर जिला सचिव प्रवीण कुमार, ब्लॉक प्रधान, अमन, विंदु रिखी, राबिन कमल, योगेश्वर कोहल, सतवीर सिंह, दीपक कक्कड़, पुनीत कुमार, नरेश कुमार, हरीश शर्मा, अमित कुमार, बलविंदर कुमार, विक्रम अजाद, प्रदीप गुलेरिया,नवनीत शर्मा, अमन कुमार, कीर्ति शर्मा, मोहित शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।