। स्लग--- बिहार के मधुबनी जिले की घोघरडीहा नगर पंचायत का बुरा हाल!लापरवाही व कुप्रबंधन से कयी मतदाता वोट डालने से रह गए वंचित??

राज्य----- बिहार/ झारखंड।    स्लग--- बिहार के मधुबनी जिले की घोघरडीहा नगर पंचायत का बुरा हाल!लापरवाही व कुप्रबंधन से कयी मतदाता वोट डालने से रह गए वंचित??      बिहार से वरीय जर्नलिस्ट पवन कुमार झा आजाद की खास रिपोर्ट।    न्यूज;  बिहार राज्य अंतर्गत,   मधुबनी जिले की घोघरडीहा नगर पंचायत का  हाल कल मंगलवार को बुरा बल्कि बदतर रहा है। नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन की बरती गयी लापरवाही व दोषपूर्ण कुप्रबंधन की वजह से दर्जनों मतदाता इस बार 2024 के तीसरे चरण के आम लोक सभा चुनाव मे अपने मताधिकार से वंचित रह गए। जिसषे लोगो मे काफी नाराजगी स्पष्ट दिख रही थी। जानकारी अनुसार वैसे कयी मतदाताओ का नाम सूची मे नही था। और तो और बूथ पर पहुंचे कयी मतदाता ने हमारे बिहार झारखंड जुल्म से जंग, राष्ट्रीय दैनिक के नेटवर्क से अपनी इश्यू शेयर की ।  यह भी इस दौरान पता चला कि बीएलओ ने ठीक से मतदाताओं को मतदान पर्ची भी वितरित नही किया है।क्योंकि बूथ से बाहर काफी दूरी पर ये भारी संख्या में मतदान पर्ची पडा.हुआ था।जबकि ये पर्ची घर घर जाकर मतदाताओ को बांटना था।मगर ऐसा बिल्कुल नही किया गया था।मामले मे संबंधित बीएलओ व कर्मी की साफ साफ लापरवाही दिखती है।हमने कयी  मतदाताओं से बातचीत की । घोघरडीहा निवासी वीरेंद्र झा ने बताया कि यकायक उनका नाम मतदाता सूची मे आखिरकार नहीं मिला। जिससे वे मतदान करने से वंचित रह गए हैं।मौके पर हालांकि इस आशय की जानकारी फुलपरास एसडीपीओ सह एआरओ को भी दी गई है। श्री झा ने लापरवाही मामले में संबंधित कर्मियो पर जांच कर कार्रवाई की मांग  की।