बूथ बैठकों में भाजपा को मिल रहा है भारी जनसमर्थन: डॉ. कमल गुप्ता

दिव्या, राजेंद्र अग्रवाल, हिसार हरियाणा,  बूथ बैठकों में भाजपा को मिल रहा है भारी जनसमर्थन: डॉ. कमल गुप्ता     लोकसभा 24 का यह चुनाव देश भर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बीच लड़ा जा रहा है। यह निर्णय तो अब आपने स्वयं करना है कि आप देश की खुशहाली, स्वाभिमान व राष्ट्रीय विकास के लिए अपना बहुमूल्य वोट मोदी को देते हैं या फ़िर एक कमजोर नेतृत्व को जो देश को विनाश के पथ पर ले जाने वाला है।ये बात कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बूथ स्तर की कई बैठकों के दौरान कही।बैठकों का आयोजन मुल्तानी चौक में प्रदीप सेहरा, शांतिनगर में इंद्रजीत, पड़ाव चौक में कृष्ण खटाना, बारह क्वाटर रॉड पर संदीप , महावीर कालोनी में दीपक के संयोजन में किया गया।कार्यक्रम की  अध्यक्षता सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा ने की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हर बूथ पर भारी  संख्या में लोगो का इकट्ठा होना इस बात का प्रमाण है कि चुनावी माहौल पूरी तरह हमारे  अनुकूल है। निश्चित ही हम भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।पूरे देश मे 400 पार का  हमारा नारा  पूरी तरह सार्थक सिद्ध होगा। पड़ाव चौक क्षेत्र में पूर्व पार्षद सुंदर ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की । स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।पार्टी में शामिल होने वालो मे राज, रमेश, नाथू राम, सोमदास, हरिदास, संदीप व राज कुमार आदि रहे। महावीर कालोनी व बारह क्वाटर रॉड पर  भाजपा उम्मीदवार रंजीत सिंह चौटाला के पोते सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि हिसार की धरती से हमारा विशेष लगाव रहा है।चोधरी रंजीत सिंह हर महीने की पांच तारीख को हिसार रहकर जनता की दुःख तकलीफों को सुनते हैं, उनका निवारण करते है। लोक सभा का चुनाव जीत कर वे हमेशा आपके बीच में रहेगें। उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह को जीता कर मोदी के हाथ मजबूत करें। यही हम सबके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।मोदी को वोट देकर राष्ट्रीय विकास के भागीदार बनें। जितना विकास पिछले 10 वर्षों में हुआ है ,उससे कंही अधिक विकास अगले पांच वर्षों में मोदी सरकार के नेतृत्व में होगा।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला, विधान सभा संयोजक राम चन्द्र गुप्ता, सुनील वर्मा,  सुरेन्द्र सिंह सैनी, अधिवक्ता कृष्ण खटाना,पार्षद मनोहर लाल , पार्षद उम्मेद खन्ना, सुरेश गोयल एआईसी मनोज खटक , सज्जन शर्मा, सुशील महंच महेंद्र पन्नू   आदि उपस्थित रहे।