भाजपा खेमें ने मानी हार, नामांकन के समय नहीं था भाजपा का कोई स्थानीय नेता : जेपी- -जयप्रकाश ने किया आदमपुर का दौरा, भाजपा को बताया जुमलेबाजों की सरकार-

दिव्या

राजेंद्र अग्रवाल, हिसार हरियाणा भाजपा खेमें ने मानी हार, नामांकन के समय नहीं था भाजपा का कोई स्थानीय नेता : जेपी--जयप्रकाश ने किया आदमपुर का दौरा, भाजपा को बताया जुमलेबाजों की सरकार- हिसार। हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी ने अपने चुनाव अभियान को गति देते हुए शुक्रवार को कांग्रेस भवन में मुख्य कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में जयप्रकाश सहित कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आहुति डाली। आचार्य प्रमोद ने यज्ञ करवाया।  इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयप्रकाश ने कहा कि यह घड़ी दिन-रात मेहनत करके अपनी जीत सुनिश्चित करने की है। अब तक वे जिस-जिस हलके में गए हैं, वहां उन्हें उम्मीद से ज्यादा सहयोग मिला है और जनता के सहयोग व कार्यकर्ताओं की मेहनत यह सीट हम भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा खेमें ने चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है। दो दिन पूर्व हुए भाजपा उम्मीदवार के नामांकन के समय कोई भी स्थानीय नेता नहीं था जबकि आज कांग्रेस भवन में हम देख रहे हैं कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के हर हलके से स्थानीय नेता व कार्यकर्ता कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर मौजूद है। कार्यकर्ताओं का यह उत्साह व मेहनत हमारी जीत ​को निश्चित करने के लिए काफी है। कांग्रेस भवन में मुख्य कार्यालय के शुभारंभ के बाद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने आदमपुर हलके के दौरे के दूसरे दिन लगभग दो दर्जन गांवों का दौरा किया। गांवों में जनसभाएं करते हुए जयप्रकाश जेपी ने आदमपुर क्षेत्र की जनता से आह्वान किया वह अपने हित पहचाने और झूठे वादे करने वालों को इस चुनाव में करारा सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जुमलों व जुमलेबाजों की सरकार है और जनता के दुख-तकलीफों से इस पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के भाजपा शासन में जनता ने मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेला है और हर वर्ग को आंदोलन के लिए मजबूर किया है। जब किसी वर्ग ने अपनी जायज मांगों के लिए आवाज उठाने का प्रयास किया तो उसकी आवाज को लाठी व गोली के दम पर दबाने का प्रयास किया गया। दस साल के शासन के दौरान जनता ने भाजपा की चाल व चरित्र को अच्छी तरह सेे जान व समझ लिया और जनता अब इस पार्टी के झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव के समय उस समय मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल सहित हर भाजपा नेता ने इस क्षेत्र की जनता से लंबे-चौड़े वादे करके वोट तो हथिया लिए लेकिन चुनाव जीतने के बाद इस क्षेत्र की कोई सुध नहीं ली, जिससे जनता में भारी रोष है।  जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करके जनता के सहयोग से जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें हर वर्ग को गारंटी दी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मोदी की गारंटी का जिक्र करते हैं लेकिन भाजपा जवाब दें कि वर्ष 2014 व 2019 में उन्होंने जो घोषणापत्र जारी किए थे, उनमें से कितनी गारंटी पूरी की। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के जुमलों से सावधान रहें और गांवों में वोट मांगने आ रहे भाजपा उम्मीदवार व उनके अन्य नेताओं से एक ही बात पूछे कि उनके पुराने घोषणापत्रों में से कितनी घोषणाएं पूरी हुई। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने युवा, महिला, किसान, कर्मचारियों सहित हर वर्ग के हित में गारंटी का जो संकल्प लिया है, उससे भाजपा व उसके सहयोगी दलों में बेचैनी है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री, ​पूर्व विधायक, पूर्व जिला व नगर निगम चेयरमैन, महिला समिति, युवा संगठन प्रतिनिधियों सहित इंडिया गठबंधन व कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे और उम्मीदवार जयप्रकाश को विजयी बनाने का आह्वान किया।