शिरोमणि अकाली दल का उम्मीदवार न तो गुरदासपुर से बाहर और न पार्टी से बाहर का हो - गुरमीत सिंह लुवाना

संजय पुरी , पठानकोट ,लोकसभा के चुनाव नजदीक आते ही सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। हर जागरूक नागरिक लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रहा है और मतदाता गुरदासपुर के प्रतिनिधि के बारे में बात कर रहे हैं कि ऐसा प्रतिनिधि होना चाहिए जो आम लोगों से मिल सके और जो किसानों, व्यापारियों, दुकानदारों, युवाओं की समस्या को समझें और उन्हें हल करने के लिए समर्पित हो। सीनियर अकाली आग् जत्थेदार गुरमीत सिंह लुवाना ने कहां की शिरोमणि अकाली दल पार्टी के उम्मीदवार का चयन करते समय शिरोमणि अकाली दल पार्टी हाईकमान को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की उम्मीदवार शिरोमणि अकाली दल कार्यकर्ताओं के बीच से हो क्युकी दल-बदलु और बाहर से आए हुए लोगों को टिकट देना गलत बात है क्योंकि इससे पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं के मन को ठेस पहुंचती है। शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के गठजोड़ टूटने के बाद पहली बार शिरोमणि अकाली दल लोकसभा चुनाव गुरदासपुर से लड़ने जा रही है और अच्छी लीड से जीतेंगे।