पूर्व मध्य रेल द्वारा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

बिहार ,  वरीय जर्नलिस्ट पवन कुमार झा आजाद।, हाजीपुर 13.03.2024   पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय/हाजीपुर द्वारा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 80वीं बैठक श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्व मध्यं रेल 'क' क्षेत्र में आता है यानी यह पूर्णत: हिंदी भाषी क्षेत्र है फिर भी राजभाषा से संबंधित अनुदेशों का अनुपालन दृढ़तापूर्वक किए जाने की आवश्यकता है । यदि अधिकारीगण छोटे-छोटे आदेश/टिप्पणी हिंदी में लिखें तो हिंदी के प्रयोग-प्रसार की दिशा में एक सकारात्मक माहौल बनेगा और इससे अधीनस्थ कर्मचारी भी हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे । हिंदी की व्यापकता और सार्थकता सभी स्वीकारते हैं. अब समय आ गया है कि हम अपना दैनिक कामकाज हिंदी में करें. सरल और सहज शब्दों का प्रयोग करें, क्योंकि भाषा प्राथमिक रूप से अभिव्यक्ति और संवाद का माध्यम है । महाप्रबंधक ने समिति के सदस्यों एवं अन्य अधिकारियों को बताया कि राजभाषा में कार्य करने से कार्य की गुणवत्ता  में भी सुधार आता है । इसके लिए यह जरूरी है कि राजभाषा के प्रति हम अपने दायित्वत को समझें तथा राजभाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए जो कार्यालयी कार्य सहजता से हिंदी में हो सकता है उसे हिंदी में तो अवश्या करें । श्री बी.के.सिंह, मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा दायित्व है कि संघ की राजभाषा नीति के अनुरूप सभी कामकाज शत-प्रतिशत हिंदी में किए जाएं । महाप्रबंधक महोदय के कुशल नेतृत्व में इस रेल पर राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हम निरंतर सचेष्ट हैं और हमारी कोशिश है कि विभिन्न माध्यमों से अधिकारियों/कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए एवं राजभाषा के विकास के लिए स्वस्थ वातावरण का निर्माण किया जाए ।इस अवसर पर राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्मिक विभाग को महाप्रबंधक द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया । इसे प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी. के. सिंह ने प्राप्त किया । उसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा “वैशाली” पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया साथ ही हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । उल्लेखनीय है कि यह बैठक दिसंबर-2023 को समाप्त तिमाही की समीक्षा करने के लिए आयोजित थी. राजभाषा प्रयोग-प्रसार के इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के मंडलों, कारखानों आदि के उच्च अधिकारी उपस्थित थे । उन्होंने अपने विभागों, मंडलों आदि में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति के संबंध में समिति को सूचित किया. दिसंबर-2023 को समाप्त तिमाही के दौरान हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने वाले श्री अशोक कुमार, वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी पूमरे/दानापुर व श्रीमती अदिति कुमारी, प्रशासन विभाग, पूमरे/हाजीपुर को महाप्रबंधक महोदय द्वारा नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र दिया गया ।बैठक का संचालन करते हुए उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप विसमुलेधि (वित्त एवं बजट) श्री आदित्य कुमार आनंद ने कहा पूर्व मध्य रेल में हिंदी के प्रयोग-प्रसार में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने राजभाषा के प्रयोग-प्रगति के बारे विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि मुराधि महोदय के मार्गदर्शन एवं महाप्रबंधक महोदय के संरक्षण में राजभाषा हिंदी के कामकाज में आनेवाली परेशानियों को दूर करने हेतु राजभाषा विभाग निरंतर तत्पर व सजग है । उन्होंने महाप्रबंधक सहित विभागाध्यक्ष एवं मंडलों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया ।  श्री अनिल कुमार शर्मा, राजभाषा अधिकारी ने दिसंबर-2023 को समाप्त तिमाही की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया । बैठक में अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री आदित्य कुमार आनंद, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप विसमुलेधि (वित्त एवं बजट) द्वारा दिया गया ।