स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 में ‘पानीपत पलटन’ ने जीती ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर रही टीम ‘महम मास्टर

 राजेन्द्र अग्रवाल, हैड क्राईम रिपोर्टर,हिसार : 6 से 9 अप्रैल को ओम स्ट्रेलिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार में स्पाइन स्पोर्ट्स के द्धारा आयोजित स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 का समापन 9 अप्रैल को रात 8 बजे हुआ इस दौरान डब्ल्यू डब्ल्यू ई के चैंपियन द ग्रेट खली पहुंचे और लीग के विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 की ट्रॉफी पर टीम पानीपत पलटन ने कब्जा किया तो वहीं दूसरे स्थान पर टीम महम मास्टर रही। खिलाडिय़ों ने बताया कि हरियाणा ही नहीं पूरे उत्तर भारत में पहली बार ऐसी महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया गया है जिसको देख कर सभी खिलाडिय़ों में खुशी की लहर है। स्पाइन कबड्डी लीग में खेलना हमारे लिए बड़े गर्व की बात है।

स्पाइन कबड्डी लीग के चैयरमैन योगेश शर्मा ने बताया कि 6 महीने की कड़ी मेहनत के बाद वो स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 को इस मुकाम पर सफल कर पाए हैं। उन्हें जो उम्मीद थी उससे भी कई गुना अच्छा सफल आयोजन हुआ है। स्पाइन कबड्डी लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह और स्पाइन कबड्डी लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन दुहन ने सफल आयोजन की सभी को शुभकामनाएं दी और विजेता खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। कोथ मठ के गद्दीशीन महंत शुक्राई नाथ योगी ने स्पाइन कबड्डी लीग का शुभारंभ किया और सभी को अपना आशीर्वाद दिया। स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 की बेस्ट रेडर महम मास्टर टीम की खिलाड़ी मनीषा रही तो वहीं बेस्ट डिफेंडर टीम पानीपत पलटन की मन्नू रही।

दोनो खिलाडिय़ों को स्पाइन स्पोर्ट्स की तरफ स्कूटी इनाम में दी गई। दोनों खिलाडिय़ों ने यह इनाम पाकर अपनी खुशी जताते हुए स्पाइन स्पोर्ट्स टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं हिसार शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी संजना सातरोड़ ने स्पाइन कबड्डी लीग के चारों दिन उपस्थित रहकर सभी खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया और जीवन में सकारात्मक ढंग से आगे बढऩे की प्रेरणा दी। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉक्टर पूनम गोयल ने स्पाइन कबड्डी लीग का इतना विशाल सफल आयोजन उनके कैंपस में होने पर खुशी जताते हुए स्पाइन स्पोर्ट्स टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।

स्पाइन कबड्डी लीग में मनोरंजन  के लिए हरियाणा के सुपरस्टार केडी, अमित ढुल, नवीन पूनिया, अनामिका बावा सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं स्पाइन कबड्डी लीग का हिसार और आसपास के हजारों दर्शकों ने स्पाइन कबड्डी लीग के आयोजन का आनंद लिया। स्पाइन कबड्डी लीग के आयोजन में मुख्य रूप से नगर निगम हिसार के महापौर गौतम सरदना, संजीव गंगवा, गौरव संपत, विपिन खुराना, रामानन्द शर्मा, प्रवीण पनिहार, पुनीत वधवा, रवि शर्मा, सोमबीर शर्मा, राकेश चौहान, राकेश धीमान, प्रदीप नेहरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।