फ़ाइनल मुकाबले में हरफनमौला क्रिकेटर प्रेम सीरवी ने शानदार बोलिंग करते हुए 4 ओवर मै 28 रन देकर 4 विकेट लिए।*

राजस्थान पाली, जगदीश :  पाली / मारवाड़ प्रीमियर लीग सीजन 4 के उपविजेता टीम रही पाली।
पाली जिले के क्रिकेट बोर्ड  के सचिव श्री धर्मवीर सिंह जी शेखावत के मार्गदर्शनो में हुई मारवाड़ प्रीमियर लीग सीजन 4 की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम बहुत ही शानदार रुप से संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सीरवी समाज का हरफनमौला क्रिकेटर  प्रेम सीरवी (पेमाराम) ने शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन करते पाली मारवाड़ के सबसे बड़े राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमें राजस्थान जिलों की 22 टीमों ने हिस्सा लिया।राजस्थान के सभी जिलों की टीमों में रोमांचक मुकाबले रहे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जयपुर vs पाली के बीच  हुआ। जिसमें जयपुर टीम विजेता बनी वह पाली जिले की टीम उपविजेता बनी। फाइनल मुकाबले में सीरवी समाज के होनहार प्रतिभा वह क्रिकेटर प्रेम सीरवी ने शानदार बोलिंग करते हुए 4 ओवर मै 28 रन देकर 4 विकेट लिए। प्रेम सीरवी ने प्रतियोगिता के 5 मैचों में बॉलिंग करते हुए 11 विकेट लैकर बॉलर के रूप में 2 नंबर पर रहा। जबकि एवरेज से देखा जाए तो नम्बर वन पर है कारण  जयपुर का खिलाड़ी ने 6 मैचों में बोलिंग करते हुए 12 विकेट लिए।.प्रेम सीरवी ने तीन  मेच भी अच्छी बैटिंग की इसलिए एवरेज अच्छा रहा । इस बड़ी प्रतियोगिता में सीरवी समाज के दो क्रिकेट पार्टिसिपेट कीया पारस सीरवी व प्रेम सीरवी। पारस चोटिल होने की वजह से खेल नही पाया।प्रेम सीरवी की बैटिंग व बोलिंग की अच्छी परफॉर्मेंस पर पाली जिले के प्रमुख धर्मवीरसिंह जी ने खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में ये खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खिलाड़ी बनेगा जो जिले वह समाज नाम रोशन करेगा।