क्रिकेटर दिनेश बाना के घर पहुँच कर निकाय मंत्री ने दी परिजनों को दी बधाई व शुभकामनाएं।

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने भारत की अंडर -19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी दिनेश बाना के सेक्टर -14  स्थित घर पर पहुंच कर उनके परिवार जनों को बधाई व शुभकामनाएं दी।   
    विदित रहे कि अभी हाल ही में दिनेश बाना ने 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ़  4 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 चौके  और 2 छक्के जड़ें। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 96 रन से जीत कर  फाइनल में जगह बनाई ।
     इस अवसर पर  कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि यह बात बहुत ही गौरवान्वित करने वाली है कि हिसार का एक मेधावी बालक  खेल जगत की ऊंचाइयों तक पहुंचा है।  अपनी मेहनत और लगन के बलबूते इसने पूरे देश का नाम रोशन किया है।  ऐसे होनहार बच्चो पर हमें गर्व है।  अपनी छोटी सी आयु में इस बालक ने इतिहास रचने का काम किया है। डॉ गुप्ता ने कहा कि खेलो को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार बजट में विशेष प्रावधान करती रही है।
   खिलाड़ियों के प्रशिक्षण वर्ग , खेल स्टेडियम बनवाना व खेल संस्थाओं को विशेष अनुदान जैसी व्यवस्था प्रदेश सरकार कर रही है।

इस अवसर पर उनके साथ सुरेश गोयल धूप वाला, नरेश सिंगल, विकास जैन, दीन दियाल गोरखपुरिया , राम चन्द्र गुप्ता, प्रवीण जैन, महावीर जांगड़ा, प्रकाश अग्रवाल , नरेश कौशिक आदि उपस्थित रहे।