फजिल्का, पंजाब/नगर संवाददाताः विभिन्न झगड़ों में 13 व्यक्ति घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन विजय कुमार वासी स्थानीय डेरा सच्चा सौदा कालोनी ने बताया कि वह अपने भाई विक्की के साथ मिठाई लेकर पैदल चल रहे थे। ज बवह राधा कालोनी में स्थित बाबा राम देव मंदिर चैंक के निकट पहुुंचे तो सामने से मोटर साइकिलों पर आए युवकों ने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब उन्होनें विराध किया तो उनहोंने उनके साथ मारपीट की। बिमला रानी गांव वड्डा मुम्बेकी ने बताया कि उनका गांव अपने पड़ोसियों के साथ झगड़ा चल रहा था। गत जिसको लेकर उन्होने उसके साथ गाली गलोच देना शुरू कर दिया। जब उनसे उनकी बेटी सरोज रानी वीरों बाई तथा मनजीत कौर ने उक्त पड़ोसियों का विरोध किया तो पड़ोसी व्यक्तियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।