झूनझुनूं, राजस्थान/नगर संवाददाताः थाने में धोखा धड़ी के सात मुकद्दमें दर्ज हुए। चाखी दादरी के राजसिंह की तरफ से गढ़ी सिवाना के 30 लाख रूपये की ठगी का मामला दर्ज किया। नरेंद्र ने कैलाश मोदी के खिलाफ भुमि विक्रय के नाम पर 20 लाख रूपये हड़पने का आरोप लगाया।