अहमदाबाद, गुजरात/नगर संवाददाताः प्लास्टिक की चाबी का इस्तेमाल कर ड्राइवर मालिक की 55 लाख की आॅडी कार ले उड़ा। कार मालिक को भनक नहीं लगी। कारण की दोनों चाबियां मालिक के पास थी। पुलिस थाने पहुंचे इस मामले में कंपनी अधिकारी भी आश्चर्यचकित थे कि आॅडी कंपनी की कार में बहुत सारे सिक्युरिटि फीचर्स होते है। जिनके चलते कोई कार चोरी नहीं कर सकता। हालांकि ड्राइवर ने कार चोरी तो कर ली लेकिन कागजात न होने के कारण वह बेच नहीं पाया। 55 लाख की कार को वह 15 लाख में बेचना चाहता था लेकिन कागजात न होने की वजह से बेच नहीं पाया। एक महीने बाद ये कार बरामद हुई।