देहरादून, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः मोथरोवाला क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस नेत्री रजनी रावत पर धोबी घाट की जमीन कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। इसे लेकर सैकड़ों की तादाद में लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और विराध प्रदर्शन किया लोगों ने आरोप लगाया कि रजनी रावत ने अपने बाउंसर भेजकर लोगों को पिटवाया भी है। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और एसएसपी से मुलाकात कर उचित कार्यवाही की मांग भी की।