नन्दकिशोर बोराणा, जोधपुर, राजस्थानः वायुसेना में ग्रुप एवं शिक्षा अनुदेशक कमांडो के लिए सीधी भर्ती में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सोमवार को 20 हजार युवा एयर फोर्स एरिया में जुटे। राजस्थान के कई शहरों से आये भुवाओं के लिए पुक्ता इंतजाम ही नही थे। तेज धूप में भुखे-प्यासे इन युवाओं की भीड़ बेकाबू हो गई इस भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा लाठिचार्ज किया गया। जिससे भगदड़ मच गई इस भगदड़ में काफी युवा नीचे गिर कर घायल हो गए।