राजस्थान/जालौर, उम्मेद सिंह राजपुरोहित : अगस्त,12,2019 जालौर। पुलिस अधीक्षक जालोर हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाये गये। रामसीन कस्बे के सोमवार को पुलिस की नाकाबंदी में 45 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त के साथ वाहन जब्त की है और आरोपी मौके से फरार हो गया।
अभियान के तहत, सत्येन्द्रपाल सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं हुकमाराम विश्नोई आरपीएस पृलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सूपरविजन मे मन छतरसिह देवडा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसीन मय जाब्ता पुनमाराम के अनुसार ग्राम झाक से पुनक खुर्द की तरफ जाने वाली वाली ग्रेवल सडक पर पर नाकाबन्दी शुरू की गई। पुनक खुर्द की तरफ से सफेद कलर की कार नं. आरजे 09 सी सी 1931 आती हुई दिखाई दी। जिसे रूकने का इशारा किया, मगर कार चालक ने कार को नहीं रोकी। तथा कार को भगाकर गांव झाक की तरफ ले गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पिछा किया गया। कार चालक कार को मुख्य रास्ता छोडकर ग्राम झाक से सुमेरगढ खेडा की तरफ जाने वाली ग्रेवल सडक से खेतों की तरफ भगा ले गया। जिसका पिछा करते रहे तो कार आगे सरहद भुतवास में पडत जमीन से गुजरने वाले पानी के नाले के पास फंस गई। जिस पर कार का चालक कार छोडकर भागने लगा। मगर कार चालक झाडियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। कार की तलाशी लेनी शुरू किया गया तो कार मे कुल 45.500 किलो ग्राम होना अवैध डोडा पोस्त के दो कट्टो मे भरे पाये गये। जिन्है बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।