जोधपुर, सकीर : राजस्थान नागोरी तेली समाज का समारोह रविवार को पीपाड़ कौम नागोरी तेलियान युवा विकास समिति ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 46 जोड़ो़ ने निकाह कबूल किया। इस मौके पर आपके दोस्त फखरुद्दीन खोखर राजस्थान पत्रिका रिर्पोटर को भी साफा पहनाकर आयोजकों द्वारा इनका स्वागत किया गया।