जयपुर, हार्दिक हरसौरा : आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे है जिसके बारे में सुनकर आपका दिमाग सोचने पर मजबूर हो जाएगा। दरअसल मामला वियतनाम के कैट मीट मार्केट का है। यह खबर दिखने में जितनी भयानक है इसकी हकीकत इससे भी खतरनाक है। जानवरों के लिए काम करने वाले एक शख्स ने वियतनाम से कुछ ऐसे वीडियोज़ और फोटोज़ इकट्ठे किए है जो आपके होश उड़ा देंगे। वियतनाम में गाडियों में डालकर कुत्तों को ले जाना आम बात है यह हमारे देश मे भी देखा जा सकता है।