नई दिल्ली, संवाददाता : दिल्ली में 27 दिन से जारी सफाई कर्मियों की हड़ताल आखिरकार मंगलवार को खत्म हो गई। अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग दिल्ली नगर निगम ने मान ली है। बाकी तीन मांगें नहीं मानी गई हैं। सफाई कर्मी बुधवार को काम पर लौट जाएंगे। अस्थायी सफाई कर्मचारियों को परमानेंट करने की मांग काफी अहम थी जो कि मान ली गई है। इसके अलावा वेतन नियमित रूप से देने की भी मांग सफाईकर्मियों ने की थी जो फिलहाल स्वीकार नहीं की गई। करीब महीने भर से जारी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से गंदगी की समस्या बढ़ती जा रही थी। इस आंदोलन को लेकर दिल्ली का आम आदमी पार्टी सरकार और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर चलता रहा। दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक.दूसरे पर लगातार आरोप लगाए।