नई दिल्ली, संवाददाता : दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को एक बार फिर सीने में हुई तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा है, ‘साब सीने में इंफेक्शन के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस इंफेक्शन से उबर रहे हैं। आप सबकी दुआ और प्रार्थना की जरूरत है।’