अम्बाला, जितेश : 17 अगस्त 2018 को युवा समाज सेवा संगठन साहब द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह थेप्ला ने बताया कि हमारे पास इस शख्सियत के बारे में कहने के लिए शब्द नहीं है। यह प्रधानमंत्री के साथ-साथ एक बहुत अच्छे कवि भी थे। इस अवसर पर गोल्डी धीमान ने बताया कि इस तरह का नेता दोबारा पैदा होना शायद बहुत मुश्किल है उन्होंने सारे देश को एक सूत्र में बांधकर रखा संगठन प्रधान अरविंद गोयल ने बताया कि वह शख्सियत थी जिसकी मृत्यु पर सारा विपक्ष और पक्ष देश रोया और उसके उपरांत सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर और मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पण की। इस अवसर पर तरुण गर्ग, राजू ढिकोला, मनीष राणा, राहुल चुटानी, वीरेंद्र राणा, योगेश, धीमन नरेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।