जालंधर, राजीव : ज्योति चौक के पास स्थित सूरी गन हाउस में गोली चलने से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के करीबी और पूर्व पत्रकार बलवंत सिंह शेरगिल की मौत हो गई है। इस मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। 17 सेकेंड के इस वीडियों में सूरी गन हाउस में बैठा शख्स अचानक गोली चला देता जो सामने बैठे शेरगिल के सीने और मुंह पर लगती है। आनन-फानन में शेरगिल को नकोदर रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शरेगिल के मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों पर गोली के छर्रे लगे थे। बलवंत सिंह शेरगिल पुत्र नछत्तर सिंह निवासी संतोखपुरा के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक शेरगिल विदेश जाने वाले थे जिससे वे अपना वैपन सूरी गन हाउस में जमा करवाने आए थे। इसी दौरान वहां गोली चल गई। शेरगिल जालंधर में एक नेशनल अखबार में पत्रकारिता भी करते रहे है।