जमुई, विकास कुमार : पूर्व मध्य रेलवे के भलुई जमुई रेल खंड स्थित कुंदर हाँलट पर अपराधियों ने 18621 डाउन पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का वैक्यूम कर दर्जनो यात्रियों के साथ जमकर लूटपाट की है। जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की रात करीब 7ः30 बजे की है। भलुई हाँलट से गाड़ी खुल कर जैसी ही गोपालपुर से आगे बढ़ी अपराधियों ने कुंदर हाँलट के समीप गाड़ी वैक्यूम कर 1 एवं 2 मे लाठी डंडे एवं हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। 8-10 की संख्या में हथियार से अपराधियों ने लूटपाट के दोरान महिलाओं के साथ भी लूटपाट की। अभद्र व्यवहार किया करीब 20 मिनट तक गाड़ी कुंदर हाँलट पर रूकी। विरोध करने के बाद यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई।