ललितपुर (बछरई), आशीष राव : ग्राम पंचायत बछरई में आज रात एक किसान रोशन पुत्र गोरेलाल ने की अज्ञात कारणो के चलते, रामदयाल बरेठा के खेत मै लगे महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या। मौके पर पहुंचे नाराहट थानाध्यक्ष उदयभान गौतम व नाराहट सीओ देवआनंद ने जांच करके पोस्मार्टम को भेजा।