भटिंडा, बालकृष्ण : घरेलू कर्ज के चलते व मानसिक परेशानी के कारण गांव खड़क सिंह वाला के एक किसान ने खुदकुशी कर ली। किसान यूनियन उगराहां नेता हंसा सिंह ने बताया कि बलवीर सिंह पुत्र जगरूप सिंह पर घरेलू कर्ज था जिसके कारण वह परेशानी में रहता था उसके पास सिर्फ आधा किल्ला जमीन थी जिस कारण घर का गुजारा बहुत मुश्किल से चलता था। कर्ज सिर से ना उतरता देख आखिर घर में जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक परिवार सिर चढ़ा सारा कर्ज माफ करवाने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।