दिल्ली, ब्रजेश पाठक : Ihrcco के इंटनेशनल चेयरमैन पंडित मोहित नवांनी के टीम ने सफ़ाई आयोग के चेयरमैन मनहर जाला जी को पशुपतिनाथ की प्रतिमा भेट की। नई दिल्ली में भारत सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन माननीय श्री मनहर भाई जाला जी को नेपाल के विश्व प्रसिद्ध मन्दिर पशुपतिनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए संगठन के चेयरमैन माननीय श्री पँ मोहित नवानी जी और वर्ल्ड कोड़ी नेटर श्रीमती गीतांजलि सिंघल जी और नेपाल देश से इंटरनेशनल कोड़ी नेटर स्मृति थापा जी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जिगेश जाला जी उपस्थित थे।