जालंधर, हेमागः नकोदर चौक से सटे मखदूमपुरा में मंगलवार रात थाना चार पुलिस ने एक घर पर रेड की है। पुलिस ने वहां पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे छह बुकियो को गिरफ्तार किया है। वह चेन्नई सुपर-किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगवा रहे थे।