दिल्ली, राहुल मालपानी : विगत कई दिनो से चल रही सफाईकर्मचारी भाइयो की भूख हडताल को अंततः उत्तरी दिल्ली कीमहापौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल जी के एवम निगम अधिकारियों के अथक् प्रयासो द्वारा आज हमारे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी जी एवं हमारी महापौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल जी द्वारा जूस पिलाकर समाप्त करा दी गयी।